इसराइल का ईरान पर आरोप, परमाणु जांच को लेकर दुनिया को दिया धोखा
BBC
इसराइल का आरोप है कि ईरान ने चोरी के दस्तावेज़ों की मदद से अपने प्रतिबंधित परमाणु कार्यक्रम की जानकारी छिपाई. ईरान ने इससे इनकार किया है.
इसराइल के प्रधानमंत्री का कहना है कि ईरान ने परमाणु कार्यक्रमों पर नज़र रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था से चोरी किए गए दस्तावेज़ों की मदद से अपने प्रतिबंधित परमाणु कार्यक्रम की जानकारी छिपाई.
एक वीडियो में इसराइल के प्रधानमंत्री नेफ़्ताली बेनेट ने कहा, "ईरान ने दुनिया से झूठ बोला है और ईरान अब फिर झूठ बोल रहा है."
उन्होंने कुछ दस्तावेज़ों को दिखाकर दावा किया कि ये ईरान के 'धोखेबाज़ी के प्लान' की कॉपी है. इन दस्तावेज़ों पर फ़ारसी भाषा में लिखा है कि ईरान को एक 'कवर स्टोरी' की ज़रूरत है.
वहीं ईरान कहता रहा है कि वह कोई गोपनीय परमामु कार्यक्रम नहीं चला रहा है और इसराइल के सबूत फ़र्ज़ी हैं.
हालांकि ईरान ने अभी तक प्रधानमंत्री बेनेट के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.