इराक में कोरोना अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक में धमाका, 40 से ज्यादा लोगों की मौत
Zee News
आग लगने की सही वजह का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि ऑक्सीजन टैंक में धमाका होने के चलते यह आग लगी है.
बगदाद: इराक के एक अस्पताल में कोरोना आइसोलेशन वार्ड में आग लगने से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी शहर नसीरिया के अल-हुसैन अस्पताल में लगी आग पर सोमवार देर रात काबू पा लिया गया. आग लगने की सही वजह का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि ऑक्सीजन टैंक में धमाका होने के चलते यह आग लगी है. पत्रकारों ने इमारत से जली हुए लाशों को बाहर निकाले जाने की बात कही है. बचावकर्मी अभी भी जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं.More Related News