इमरान ख़ान ने कहा- हम सत्य और देश के लिए लड़ रहे हैं : उर्दू प्रेस रिव्यू
BBC
इमरान ख़ान का दावा है कि वो अविश्वास प्रस्ताव के ख़िलाफ़ सदन में बहुमत हासिल कर लेंगे. लेकिन विपक्ष का कहना है कि इमरान ख़ान हार स्वीकार करने के बजाए देश को बांटने की साज़िश कर रहे हैं.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि वो सच्चाई और देश के लिए लड़ रहे हैं.
रविवार को पाकिस्तान के समयानुसर सुबह साढ़े ग्यारह बजे संसद यानी नेशनल असेंबली की कार्रवाई शुरू होगी और उनकी सरकार के ख़िलाफ़ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी.
सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने के कम से कम तीन दिन बाद और सात दिनों के भीतर उसपर वोटिंग करवाना अनिवार्य है. यह समयसीमा रविवार को ख़त्म हो रही है. जानकारों का कहना है कि मौजूदा स्थिति में संख्याबल इमरान ख़ान के साथ नहीं है.
शनिवार देर रात इमरान ख़ान ने ट्वीट किया, "कर्बला में इमाम हुसैन, उनके परिजन और उनके समर्थकों ने दुनिया को सत्य और असत्य का फ़र्क़ समझाने के लिए ख़ुद से कहीं अधिक संख्या में रहे दुश्मन से टकराते हुए अपनी जान दे दी थी. आज हम लोग झूठ और ग़द्दारी के ख़िलाफ़ सत्य और देश के लिए लड़ रहे हैं."