इन सिचुएशन में बैंक आपके खाते को कर देता है इनएक्टिव, जानें पूरी वजह
ABP News
भारत में डिजिटल इंडिया के दौर में अब घर बैठे लोग बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं. क्या आपको पता है कि अगर आप एक निश्चित समय अवधि में अपने खाते से ट्राजेक्शन नहीं करते है तो आपका खाता इनएक्टिव हो जाता है.
भारत में डिजिटल इंडिया का दौर चल रहा है. अधिकांश लोग आजकल अपना कार्य डिजटिल माध्यम से ही कर रहे है. डिजिटल इंडिया के समय में बैंक में खाता खोलना भी काफी आसान हो गया है. अब लोग ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे भी बैंक का खाता खुलवा लेते हैं. पर कई ऐसे लोग है जो बैंक में खाता तो खुलवा लेते हैं पर उस अकाउंट को मेनटेन नहीं करते है. बैंक में खुले अकाउंट में कोई ट्रांजेक्शन नहीं करते हैं. ऐसा नहीं करने से उनके बैंक अकाउंट इनएक्टिव हो जाते है. दरअसल अपने अकाउंट से ट्रांजेक्शन नहीं करने के वजह से ही बैंक उनलोगों के खाते को इनएक्टिक कर देता है. आज हम आपको बताएंगे बैंक कैसे आपके खाते को इनएक्टिक कर देता है.More Related News