इन देशों में पहले से है Hijab पर प्रतिबंध, चेहरा ढकने पर यहां लगता है जुर्माना
ABP News
Hijab Row: फ्रांस, बुल्गारिया, नीदरलैंड, रूस के अलावा कई और देशों में हिजाब पहनने पर रोक है. फ्रांस में चेहरा ढकने पर 13 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान है.
Countries Ban Hijab: कर्नाटक में हिजाब का विवाद काफी बढ़ गया है. सरकार की ओर से भी साफ तौर से कहा गया है कि स्कूल और कॉलेज कैंपस में हिजाब पहनकर (Hijab Ban in Schools And Colleges) नहीं जाया जा सकता है. इस बीच दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां हिजाब पर प्रतिबंध हैं. कई देशों में इसे सुरक्षा कारणों की वजह से बैन किया गया है. कई यूरोपीय देशों में हिजाब पहनना या फिर किसी तरह से चेहरे को ढकने पर पाबंदियां हैं. कुछ देशों में तो चेहरा ढकने या फिर हिजाब पहनने (Wearing Hijab) के खिलाफ जुर्माने का भी प्रावधान हैं. जिन देशों में हिजाब को लेकर प्रतिबंध हैं उनमें फ्रांस, बुल्गारिया, नीदरलैंड, रूस के अलावा कई और देश भी शामिल हैं.
रूस और फ्रांस में भी हिजाब पर है प्रतिबंध