इटावा: पर्यटकों के लिए जल्द खुलेगी इटावा Lion Safari, पार्क की मिट्टी शेरों के लिए पाई गई पूरी तरह सुरक्षित
ABP News
इटावा लायन सफारी जल्द ही खोल दी जाएगी. दरअसल सफारी की मिट्टी शेरों के लिए बिल्कुल सुरक्षित पाई गई है. इस संबंध में नेशनल वर्टिकल रिसर्च संस्थान लखनऊ ने जांच रिपोर्ट सफारी प्रशासन को सौंप दी है.
उत्तर प्रदेश के इटावा लायन सफारी पार्क की मिट्टी शेरों के लिए पूरी तरह से है सुरक्षित पाई गई है. मिट्टी में किसी तरह का वायरस और बैक्टीरिया नही मिला है. सफारी प्रशासन को इसे लेकर जांच रिपोर्ट नेशनल वर्टिकल रिसर्च संस्थान लखनऊ से मिल गई है जिसके बाद इटावा सफारी में अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट लायन सफारी को खोलने की कवायद भी तेजी से शुरू हो गई है.
CGDA एवं वन विभाग की हरी झंडी मिलते लायन सफारी खोल दी जाएगी
More Related News