इज़रायल के हमले में गाज़ा में 39 बच्चों सहित 139 लोगों की मौत
The Wire
इज़राइल और उग्रवादी संगठन हमास के बीच जारी लड़ाई के दौरान वेस्ट बैंक में भी फ़लस्तीनियों ने व्यापक पैमाने पर प्रदर्शन किया और सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कई शहरों में इज़राइली सेना के साथ झड़प की. इस दौरान इज़राइली सेना की कार्रवाई में कम से कम 11 लोग मारे गए हैं.
गाजा सिटी: गाजा सिटी में शनिवार तड़के इजराइल के हवाई हमले में कम से कम 10 फलस्तीनियों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश बच्चे थे. गाजा के उग्रवादी हमास शासकों के साथ लड़ाई शुरू होने के बाद से इजराइल के एक हमले में मरने वाले लोगों की यह सबसे अधिक संख्या है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, रातभर चले हमले में गाजा को चलाने वाले इस्लामी संगठन हमास ने इजरायल के शहरों में करीब 200 रॉकेट दागे. फलस्तीनी डॉक्टरों ने कहा, ‘बीते 10 मई से शुरू हुए हमलों में गाजा में 39 बच्चों सहित 139 लोगों की मौत हो चुकी है.’ वहीं, इजरायल ने बच्चों सहित नौ लोगों की मौत की बात कही है.More Related News