इजरायल में मिसाइल हमले का शिकार बने 3 भारतीय, एक ने गंवाई जान, लेबनान के संगठन पर आरोप
AajTak
इजरायल की उत्तरी सीमा पर हुए मिसाइल हमले में एक भारतीय की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हुए हैं. ये तीनों भारतीय केरल के रहने वाले हैं. यह मिसाइल हमला सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे इजरायल के गैलीली इलाके में हुआ.
हमास से जारी जंग के बीच लेबनान की ओर से इजरायल में दागी गई एंटी टैंक मिसाइल हमले में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है जबकि दो घायल हो गए हैं. यह हमला इजरायल की उत्तरी सीमा के पास किया गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, ये तीनों भारतीय केरल के रहने वाले हैं. यह मिसाइल हमला सोमवार को सुबह लगभग 11 बजे इजरायल के गैलील इलाके में हुआ. बताया जा रहा है कि ये मिसाइल किसी खेत में जा गिरी, जहां काम कर रहे लोग इसकी जद में आए गए. इस हमले में मारे गए भारतीय नागरिक की पहचान केरल के कोल्लम के रहने वाले पटनीबिन मैक्सवेल के रूप की गई है. घायलों की पहचान बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन के तौर पर की गई है.
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि मिसाइल हमले में झुलस जाने की वजह से जॉर्ज को पास के बेलिनसन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसका चेहरा झुलस गया है. उसका ऑपरेशन किया जा रहा है लेकिन वह रिकवर कर रहा है. उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. वह भारत में अपने परिवार से बात कर सकता है. वहीं, मेल्विन को हल्की चोटें आई हैं और उसे उत्तरी इजरायल के जिव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वह केरल के इडुक्की का रहने वाला है.
माना जा रहा है कि ये हमला लेबनान के हिज्बुल्लाह ने किया है. वह आठ अक्टूबर के बाद से इजरायल पर लगातार रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है.
कैसे शुरू हुई इजरायल और हमास जंग?
इजरायल और हमास के बीच पिछले साल 7 अक्टूबर से जंग जारी है. हमास ने इजरायल पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे. इसके बाद इजरायल ने जंग का ऐलान कर दिया था. इजरायल और हमास में जारी जंग में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.