इंसान की और पाने की चाहत...आखिर कहां पर रुक जानी चाहिए?
Zee News
आपमें से बहुत सारे लोगों को ये खेल की खबर लगेगी. ये खबर खेल के मैदान से आई जरूर है, लेकिन इसमें जीवन का एक बहुत बड़ा फलसफा छिपा हुआ है और वो फलसफा ये है कि इंसान की, और पाने की चाहत कहां पर रुक जानी चाहिए?
नई दिल्ली: जापान में एक कहावत है कि हम अपनी जीत से बहुत कम और अपनी हार से बहुत ज्यादा सीख सकते हैं. कल टेनिस की दुनिया में एक 18 साल की नई खिलाड़ी ने बहुत बड़ा खिताब जीत लिया जबकि एक ऐसा खिलाड़ी हार गया जो फाइनल मुकाबला जीतकर इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर था. दोनों को ही अपनी किस्मत पर विश्वास नहीं हो रहा. आपमें से बहुत सारे लोगों को ये खेल की खबर लगेगी. ये खबर खेल के मैदान से आई जरूर है, लेकिन इसमें जीवन का एक बहुत बड़ा फलसफा छिपा हुआ है और वो फलसफा ये है कि इंसान की, और पाने की चाहत कहां पर रुक जानी चाहिए?More Related News