आसाराम के ख़िलाफ़ बलात्कार मामले की पीड़िता के परिवार ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई
The Wire
उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले में स्थित आसाराम के आश्रम में खड़ी एक कार से बीते आठ अप्रैल को एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया था. शाहजहांपुर की बलात्कार पीड़िता के पिता ने कहा कि शव मिलने के बाद उनका परिवार और ज़्यादा भयभीत है. उन्होंने दावा किया है कि बीते 21 मार्च को आसाराम का एक अनुयायी उनके घर आया था और धमकी भरा पत्र छोड़कर गया है.
पीड़िता के पिता ने दावा किया है कि 21 मार्च को आसाराम के एक अनुयायी द्वारा उनके घर के बाहर धमकी भरा पत्र भी छोड़ा गया था, जिसे लेकर उनका पूरा परिवार खौफ में है.
आसाराम के खिलाफ बलात्कार मामले की पीड़िता के पिता ने शनिवार को बताया कि 21 मार्च को आसाराम का एक अनुयायी उनके घर आया और जमकर हंगामा किया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक धमकी के बाद पुलिस ने दो कॉन्स्टेबल को उनके घर के बाहर तैनात कर दिया और तब से उनमें से एक को ड्यूटी से हटा लिया गया है.
पीड़िता के पिता का आरोप है कि जिस दिन उन्हें धमकी मिली, उस दिन ड्यूटी पर लगा एकमात्र कॉन्स्टेबल भी वहां मौजूद नहीं था.