आसमान से बिजली गिरने से पहले शरीर देता है ऐसा संकेत, भूलकर भी ना करें ये 9 काम
Zee News
अगर आप आसमान से बिजली गिरने का यह संकेत जानते होंगे, तो अपनी जान बचा सकते हैं.
Lightning Strike Sign: बारिश का मौसम अपने साथ बाढ़, वज्रपात जैसी कई प्राकृतिक समस्याएं भी लेकर आता है. एक अनुमान के मुताबिक भारत में हर साल करीब 2 हजार लोगों की जान आकाशीय बिजली गिरने से होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आसमान से बिजली गिरने से पहले हमारा शरीर एक संकेत देने लगता है? अगर आप इस संकेत को पहचान लेंगे और कुछ काम करने से बचेंगे, तो आप बिजली गिरने के हालातों में सुरक्षित रह सकते हैं. बिजली क्यों गिरती है? (Why lightning strike occurs?) यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 56 और जयपुर में 11 लोगों की जान जा चुकी है. मौसम के बारे में अध्ययन करने वाले अमेरिकी विभाग NOAA NSSL के मुताबिक, बादलों के बीच या बादल और जमीन के बीच अलग-अलग चार्ज मौजूद होते हैं, जिन्हें पॉजीटिव और नेगेटिव चार्ज कहा जाता है. जब यह पॉजीटिव और नेगेटिव चार्ज असंतुलित होने लगते हैं, तो इलेक्ट्रिकल डिस्चार्ज से एक बड़ा स्पार्क होता है, जिसे बिजली कड़कना कहते हैं. यह बिजली बादलों के बीच या बादलों और जमीन के बीच गिर सकती है.More Related News
Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.