आसमान पर नींबू के दाम, फिर भी उत्पादन करने वाले किसान हैं नाखुश
ABP News
Lemon Price Rise: देवेंद्र कहते हैं कि पेड़ में फूल आने के समय ज्यादा बारिश से नींबू के उत्पादन पर असर पड़ता है. इससे फूल झड़ जाते हैं.
Lemon Price Rise: देश में मंहगाई की चर्चा इन दिनों हर कोई कर रहा है. लेकिन इस चर्चा में नींबू ने अपनी जो जगह बनाई है, उसने महंगाई की मार को गर्म कर दिया है. चाय और कॉफी को महंगा समझने वाले लोग नींबू पानी का सस्ता रास्ता अपनाते थे, लेकिन अब चाय-कॉफी नींबू से सस्ता दिखाई दे रहा है.
छत्तीसगढ़ के युवा किसान देवेंद्र चंद्रकर 20 एकड़ में नींबू की खेती करते हैं. महासमुंद जिले में कुल 200 एकड़ में नींबू की खेती होती है. नींबू खरीदने वाला महंगाई की मार झेल रहा है, लेकिन नींबू का उत्पादन करने वाला अभी भी दुखी है. देवेंद्र चंद्राकर की मानें तो नींबू के उत्पादन में इस बार कमी आई है. उसकी वजह ज्यादा बारिश है.
More Related News