आतंकवाद पर UNSC में जयशंकर बोले- हत्याओं का इनाम अब बिटकॉइन के रूप में भी दिया जा रहा है | पाक पर भी साधा निशाना
ABP News
S Jaishankar On Terrorism: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि कुछ ऐसे देश हैं जो आतंकवाद से लड़ने के हमारे सामूहिक संकल्प को कमजोर करते हैं.
S Jaishankar On Terrorism: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज आतंकवादी कृत्यों द्वारा अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरों पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित किया. इस दौरान एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर इशारों-इशारों में निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे देश हैं जो आतंकवाद से लड़ने के हमारे सामूहिक संकल्प को कमजोर करते हैं, इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा कि भारत, आतंकवाद से संबंधित चुनौतियों और क्षति से अत्याधिक प्रभावित रहा है. दुनिया को आतंकवाद की बुराई से कभी समझौता नहीं करना चाहिए. भारत मानता है कि आतंकवाद को किसी धर्म, राष्ट्रीयता, सभ्यता या जातीय समूह से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.More Related News