आज से लागू होंगे सैलरी, पेंशन और EMI पेमेंट के नए नियम! RBI ने किये बड़े बदलाव, जानिए आपको क्या होगा फायदा
Zee News
New RBI Rules: NACH की सेवाएं अब हफ्ते में सातों दिन मिलेंगी. अभी सिर्फ इसकी सुविधाएं तभी मिलती हैं जब बैंक खुले होते हैं.
नई दिल्ली: New RBI Rules: 1 अगस्त यानी आज से बैंकिंग सेक्टर में कई बदलाव हो रहे हैं. इसके साथ ही सैलरी, पेंशन और EMI पेमेंट जैसे जरूरी ट्रांजैक्शंस के लिए अब वर्किंग डेज का इंतजार नहीं करना होगा. RBI ने National Automated Clearing House (NACH) के नियमों में संशोधन किया है. इस नए नियम के तहत अब आपको अपनी सैलरी के लिए या पेंशन के लिए शनिवार और रविवार यानी वीकेंड के गुजरने का इंतजार नहीं करना होगा. ये बदलाव 1 अगस्त, 2021 यानी आज से लागू हो जाएंगे. अगर महीने की पहली तारीख वीकेंड पर पड़ जाती है, तो सैलरीड क्लास को अपनी सैलरी अकाउंट में क्रेडिट होने के लिए सोमवार तक का इंतजार करना पड़ता है. RBI गवर्नर शक्तिकांता दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने पिछले महीने जून की क्रेडिट पॉलिसी रीव्यू के दौरान ऐलान किया था कि ग्राहकों की सुविधाओं को और बढ़ाने के लिए और 24x7 मौजूद रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) का लाभ उठाने के लिए, NACH जो अभी बैंकों में कार्य दिवसों में उपलब्ध है, इसे हफ्ते के सभी दिनों लागू करने का प्रस्ताव दिया गया है, जो 1 अगस्त, 2021 से प्रभावी होगा.More Related News