आज का दिन: PM मोदी ने कांग्रेस को बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग का लीडर, नेहरू और इंदिरा का भी जिक्र
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को क्यों कह टुकड़े-टुकड़े गैंग का लीडर? यूपी चुनाव में बीजेपी ने कैसे कवर किया किसान आंदोलन का लॉस? और क्यों चर्चा में हैं चीन के विंटर ओलंपिक्स?, सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.
बजट पेश होने के बाद से ही विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलवार है. कुछ रोज़ पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में अपनी बात रखते हुए कहा था कि मौजूदा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज चीन और पाकिस्तान एक-दूसरे के साथ खड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने ‘दो भारत’.अरबपति बनाम बेरोज़गार और दिल्ली के शहंशाह बनाम राज्य का गौरव जैसी कई बातें कहीं थी और मोदी सरकार को घेरा था. तो अब कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में सरकार के ऊपर लगे इन्हीं आरोपों का जवाब दिया. और विपक्ष को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की. मसलन... रोज़गार, महंगाई, राष्ट्रीय एकता, मेड इन इंडिया जैसे मुद्दे..और इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग का लीडर बता दिया. पीएम ने कल जितनी बातें कहीं, उनमें से कई चीज़ें ऐसी हैं जिन पर सवाल भी उठते हैं. जैसा कि महंगाई के मुद्दे पर प्रधानमंत्री का जवाहर लाल नेहरू का लाल किला से दिया गया भाषण याद दिलाना कि नेहरू ने कहा था कि कभी-कभी कोरिया में हो रही लड़ाई के कारण भी देश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो जाती है या फिर इंदिरा गांधी का दिया गया, गरीबी हटाओ का नारा याद दिलाते हुए बताना कि कांग्रेस ने देश से गरीबी तो कम नहीं की लेकिन 17 करोड़ गरीबों को लिस्ट से ज़रूर हटा दिया. बहरहाल, प्रधानमंत्री के इन आरोपों और दावों के बाद ये सवाल उठता है कि 74 साल पहले आज़ाद हुए भारत से आज के भारत की तुलना करना कितना सही है?
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.