आगरा: CGST टीम की बड़ी कार्रवाई, 700 करोड़ का फर्जी कारोबार चलाने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार
Zee News
AGRA NEWS: गैंग का मास्टरमाइंड नितिन वर्मा ने साल 2017 से 2019 के बीच फर्जी आधार नंबर और पैन नंबर से करीब 126 फर्जी फर्में विभिन्न राज्यों में रजिस्टर्ड कराईं. उसने इन फर्मों के बीच बिना माल का लेन-देन किए करीब 691 करोड़ के फर्जी इनवाइस, बिल और ईवे बिल जारी किए.
आगरा: केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) आयुक्तालय आगरा ने रविवार को चोरी के खिलाफ बडी कार्रवाई की. फर्जी बिल जारी कर 102 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड नितिन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. टीम ने उसको आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-7 से गिरफ्तार किया है. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है. विभागीय टीम इसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.
More Related News