आगरा में डॉक्टर के घर हथियारों से लैस बदमाशों ने बोला धावा, लाखों रुपये की नकदी और आभूषण लेकर फरार
Zee News
आवास विकास कालोनी में शनिवार रात रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर जसवंत राय के बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. डकैतों ने बंदूक के दम पर परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया. बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कराई गई. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.
आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के आगरा (Agra) में शनिवार रात एक डैकती की वारदात से हड़कंप मच गया. घनी आबादी वाले इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने डॉक्टर के घर पर डाका डाला. बदमाशों ने घर में घुसते ही तमंचे की बट से प्रहार करके डॉक्टर राय को जख्मी कर दिया और परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया. बदमाशों ने लाखों रुपये की नकदी और आभूषण लूट लिए. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. पूरे शहर की सीमाओं पर नाकेबंदी की गई.
More Related News