आखिर क्यों भोलेनाथ को प्रिय है श्रावण मास, सावन के महीने में जल्द पूरी होती है भोलेनाथ से मांगी मनोकामनाएं
NDTV India
भगवान भोलेनाथ को सभी महीनों में से ये श्रावण का महीना ही सबसे अधिक प्रिय क्यों है...? भोलेनाथ के श्रावण मास से प्रेम की कई कथाएं प्रचलित हैं, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
मॉनसून का आगमन हो चुका है और कुछ ही दिन में सावन का महीना शुरू होने को है. इस साल श्रावण मास की प्रथम तिथि यानि प्रतिपदा 25 जुलाई को पड़ रही है या यूं कहें कि श्रावण मास की शुरुआत 25 जुलाई से हो रही है. श्रावण और शिव का बड़ा गहरा संबंध है. श्रावण मास का नाम सुनते हमारी आंखों के सामने बरसते पानी में भगवान शिव की भक्ति और कांवड यात्रियों की तस्वीरें आ जाती है. लेकिन क्या कभी सोचा है कि भगवान भोलेनाथ को सभी महीनों में से ये श्रावण का महीना ही सबसे अधिक प्रिय क्यों है...? क्यों भोले के भक्त इस महीने ही अपने आराध्य देव पर सबसे ज्यादा भक्ति और प्रेम लुटाने के लिए तत्पर रहते हैं...? भोलेनाथ के श्रावण मास से प्रेम की कई कथाएं प्रचलित हैं, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.More Related News