आकांक्षा पुरी ने गांव के स्कूल में लगवाई कोरोना वैक्सीन, बताया यादगार अनुभव
ABP News
टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने इंदौर से लगभग 2 घंटे की दूरी पर एक गांव में जाकर कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है. उन्होंने इसे यादगार अनुभव बताया है. उन्होंने बताया कि एक स्कूल के क्लासरूम में ब्लैकबोर्ड के सामने उन्हें टीका लगा.
देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर बढ़ते दिनों के साथ अपना प्रकोप भी बढ़ा रहा है. इससे बचने के लिए यह जरूरी है कि कोरोनावायरस प्रोटोकॉल और नियमों का पालन किया जाए. अब मास्क पहनना और हाथ सेनिटाइज करना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी वैक्सीन लगवाना है. हालांकि कई राज्य में वैक्सीन की कमी चली रही है और लोगो वैक्सीन लगवाने के लिए एक्स्ट्रा एफर्ट्स लगा रहे हैं. ऐसा ही कुछ विघ्नहर्ता गणेण फेम आकांक्षा पुरी ने भी किया. आकांक्षा पुरी ने खुलासा किया कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के लिए वह इंदौर से दो घंटे की ड्राइव कर एक गांव में गई थीं. उन्होंने इसे एक यादगार अनुभव बताया. आकांक्षा पुरी ने बताया कि उन्होंने एक स्कूल के क्लासरूम में ब्लैकबोर्ड के सामने बैठकर कोरोना वैक्सीन का पहला जैब लिया.More Related News