आईसीसी ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पर बनाई नज़र, वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर स्थिति साफ नहीं
ABP News
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अफगानिस्तान के हालात पर नज़र बना रखी है. मौजूदा हालात के बीच अफगानिस्तान में क्रिकेट के भविष्य पर कुछ नहीं कहा जा सकता.
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश में क्रिकेट का भविष्य भी सवालों के घेरे में है. अफगानिस्तान में हालात हर गुजरते दिन के साथ बेहद गंभीर हो गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अब अफगानिस्तान में बदल रहे हालातों को लेकर एक्टिव हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी ने अफगानिस्तान पर पूरी नज़र बना रखी है. दुबई में स्थित आईसीसी दफ्तर काबुल में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सदस्यों के साथ लगातार संपर्क में बना हुआ है. एसीबी के लिए सबसे बड़ी चुनौती देश में महिला क्रिकेट को बचाए रखना है. 2020 में 25 महिला खिलाड़ियों को पहली बार केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया था.More Related News