आईपीएल 2021: RCBvKOL डिविलयर्स, मैक्सवेल की धमाकेदार बैटिंग, केकेआर के सामने 205 रनों का लक्ष्य
BBC
आईपीएल 2021 में चेन्नई के चेपक मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टूर्नामेंट का 10वाँ मुक़ाबला चल रहा है.
ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स की धमाकेदार बैटिंग की बदौलत आईपीएल 2021 के 10वें मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा है. डिविलियर्स ने 34 गेंदों पर 76 रनों की धुंआधार पारी खेली तो मैक्सवेल ने 49 गेंदों पर तेज़ 78 रन बनाए. बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए. टॉस जीत कर कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया लेकिन बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान कोहली ने देवदत्त पडिक्कल के साथ पारी की शुरुआत की लेकिन दूसरे ओवर की पहली गेंद पर विराट आउट हो गए. वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने उनका शानदार कैच पकड़ा. कोहली ने पाँच रनों का योगदान दिया. वरुण ने कोहली के बाद आए रजत पाटीदार को इसी ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड कर दिया. दो ओवर की समाप्ति पर बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट पर नौ रन था.More Related News