आंशिक रूप से शुरू हुआ पाबंदियों का सिलसिला, क्या देश में लगेगा लॉकडाउन?
Zee News
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा सहित आठ राज्यों में दैनिक नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की नई लहर ने देश के कई राज्यों कों संकट में डाल दिया है. महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब और दिल्ली में अचानक केस बढ़ने लगे हैं. कई शहरों में दोबारा लॉकडाउन लगाना पड़ा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 716 नये केस सामने आए हैं और 4 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में 39 हजार से ज्यादा नये मामले आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा सहित आठ राज्यों में दैनिक नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं.More Related News