आंदोलन के 7 महीनेः कई राज्यों में किसानों का प्रदर्शन, नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग
ABP News
केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान पिछले 7 महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. वे इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
नई दिल्लीः केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन को सात महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इस मामले का हल नहीं निकल पाया है. इसी को लेकर शनिवार को देश के कई राज्यों में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हरियाणा और पंजाब में बड़ी संख्या में किसान इस आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं. पंचकूला में हटाए बैरिकेड, राज्यपाल निवास की तरफ किया कूचहरियाणा के पंचकूला में शनिवार दोपहर बड़ी संख्या में लोग चंडीगढ़ में राज्यपाल को ज्ञापन देने के लिए निकले. इस दौरान सुरक्षा बलों ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की. किसानों ने चंडीगढ़ जाने के लिए बैरिकेड हटा दिए और आगे बढ़ गए. किसानों का कहना है कि वे राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करेंगे.More Related News