अर्दोआन को तुर्की का मीडिया रूस-यूक्रेन बातचीत में कैसे दिखा रहा ‘हीरो’
BBC
यूक्रेन और रूस के बीच शांति बहाली के लिए इस्तांबुल में बातचीत हुई थी जिसके बाद तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन के समर्थक उन्हें एक 'हीरो' की तरह पेश कर रहे हैं.
यूक्रेन और रूस के बीच शांति बहाली के लिए मंगलवार को तुर्की के इस्तांबुल शहर में बातचीत हुई. यूक्रेन और रूस के बीच बेलारूस की सीमा पर भी पहले बातचीत हो चुकी है लेकिन उसका अब तक कोई हल नहीं निकला है.
बेलारूस से इतर यह बैठक तुर्की में हुई थी, जिसे देश के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने इस्तांबुल के अपने कार्यालय में आयोजित किया. उनके शानदार कार्यालय 'द डोलमाबाची पैलेस' में यह बैठक हुई.
अर्दोआन के इस बैठक के लिए ऐसी जगह चुनने को भी बहुत से लोग कई संकेतों की तरह देख रहे हैं. बोस्फ़ोरस के किनारे यह पैलेस बना हुआ है, इसी जगह पर एशिया और यूरोप मिलते भी हैं.
विश्लेषकों का मानना है कि तुर्की के नेता ने इसके ज़रिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि वो अपनी भूमिका को किस तरह से देखना चाहते हैं. बैठक जिस इमारत में हुई उसने दो सदियों का इतिहास देखा है और कभी उस्मानिया सल्तनत वहीं से चलाई जाती थी.
मंगलवार को जब रूस और यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल इस जगह पर पहुंचा तो उनके साथ-साथ अर्दोआन के लिए भी काफ़ी समय तक तालियां बजाई गईं.