अरुणाचल प्रदेश की सड़कों पर दौड़ीं फरारी और पोर्शे, CM खांडू ने शेयर किया वीडियो
Zee News
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने फरारी और पोर्शे जैसी महंगीं गाड़ियों के पहाड़ी सड़कों पर दौड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इस समय फरारी और पोर्शे जैसी सुपरकारों (Supercar) के तेज रफ्तार में दौड़ने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu) ने खुद ट्विटर पर साझा किया है. बारिश के मौसम में अरुणाचल प्रदेश (Aruncahal Pradesh) के जोखिम भरे सड़कों पर महंगी सुपरकारों को दौड़ते देख लोग बेहद रोमांचित हो रहे हैं. With these beauties rolling on the highway of Arunachal, the view becomes much more amazing and splendid.
यह वीडियो चीन की सीमा से लगे ऊपरी सियांग जिले की है
More Related News