अमेरिकी नौसैनिक के 246 साल के इतिहास में पहली बार कोई सिख ड्यूटी के दौरान पहनेगा पगड़ी
Zee News
लंबी कानूनी लड़ाई के बाद पहली बार किसी सिख नौसैनिक को ड्यूटी के दौरान कुछ सीमाओं के साथ पगड़ी पहनने की अनुमति मिली है.
न्यूयॉर्कः अमेरिका के एक 26 वर्षीय सिख-अमेरिकी नौसैनिक अधिकारी को कुछ सीमाओं के साथ पगड़ी पहनने की इजाजत दी गई है. मीडिया में इस संदर्भ में एक खबर आई है. वह इस प्रतिष्ठित बल के 246 साल के इतिहास में ऐसा करने की अनुमति पाने वाला वह पहला व्यक्ति है. द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर में कहा गया है कि लगभग पांच साल से हर सुबह लेफ्टिनेंट सुखबीर तूर अमेरिकी नौसैनिक कोर की वर्दी धारण करते आए हैं और बृहस्पतिवार को, सिर पर सिख पगड़ी पहनने की उनकी तमन्ना भी पूरी हो गई.
लंबे समय तक चला इस तरह का पहला मामला खबर में कहा गया है कि मरीन कोर के 246 साल के इतिहास में तूर पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें पगड़ी पहनने की इजाजत मिली है. तूर ने एक इंटरव्यू में कहा कि आखिरकार मुझे मेरे यकीन और मुल्क में से किसी एक को चुनने की नौबत नहीं आई. मैं जैसा हूं, वैसा ही रहते हुए दोनों का सम्मान करता हूं. तूर ने इस अधिकार को हासिल करने के लिए संघर्ष किया है. इस साल जब वह पदोन्नति पाकर कैप्टन बने तो उन्होंने अपील का फैसला किया. खबर के अनुसार यह इतने लंबे समय तक चला इस तरह का पहला मामला था.