अमेरिका: शिकागो से लापता हुआ भारतीय छात्र, पुलिस को अभी तक नहीं मिला कोई सुराग
AajTak
पुलिस के अनुसार, लापता छात्र की शिनाख्त रूपेश चंद्र चिंताकिंडी के तौर पर हुई है. वह अचानक एन शेरिडन रोड के 4300 ब्लॉक से लापता हो गया. शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह रूपेश के साथ संपर्क करने और उसे तलाशने के लिए पुलिस और भारतीय प्रवासियों के संपर्क में है.
अमेरिका के शहर शिकागो से एक भारतीय छात्र के लापता होने की खबर मिली है. अमेरिकी शहर में भारत के मिशन ने गुरुवार को बताया कि 2 मई से शिकागो में रहनेवाला एक 26 वर्षीय भारतीय छात्र लापता है. पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है. अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.
अमेरिका में इस तरह का ताजा मामला है, क्योंकि इससे पहले भी वहां छात्रों से जुड़ी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. पीटीआई के मुताबिक, इस बारे में शिकागो पुलिस ने एक बयान जारी किया है. पुलिस के अनुसार, लापता छात्र की शिनाख्त रूपेश चंद्र चिंताकिंडी के तौर पर हुई है. वह अचानक एन शेरिडन रोड के 4300 ब्लॉक से लापता हो गया.
शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह रूपेश के साथ संपर्क करने और उसे तलाशने के लिए पुलिस और भारतीय प्रवासियों के संपर्क में है. वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें कहा गया 'यह जानकर वाणिज्य दूतावास को गहरी चिंता हुई है कि भारतीय छात्र रूपेश चंद्र चिंताकिंडी 2 मई से संपर्क में नहीं हैं. वाणिज्य दूतावास पुलिस और भारतीय प्रवासियों के संपर्क में है और रूपेश के साथ संपर्क स्थापित करने/पुनः स्थापित करने की उम्मीद कर रहा है.'
6 मई को शिकागो पुलिस ने एक बयान में लोगों से कहा कि अगर उन्हें रूपेश का पता चले तो वे पुलिस को इसकी जानकारी दें. यह घटना अमेरिका में भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर परेशान करने वाले मामलों की श्रृंखला में नई है. इससे पहले अप्रैल में, मार्च से लापता एक 25 वर्षीय भारतीय छात्र मोहम्मद अब्दुल अरफात अमेरिकी शहर क्लीवलैंड में मृत पाया गया था.
हैदराबाद के नाचाराम के रहने वाले मोहम्मद अब्दुल अरफात पिछले साल मई में क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी से आईटी में मास्टर्स करने के लिए अमेरिका पहुंचे थे. इसी साल मार्च में भारत के 34 वर्षीय प्रशिक्षित शास्त्रीय नर्तक अमरनाथ घोष की मिसौरी के सेंट लुइस में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पर्ड्यू विश्वविद्यालय के 23 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्र समीर कामथ को 5 फरवरी को इंडियाना में एक संरक्षित क्षेत्र में मृत पाया गया था. 2 फरवरी को 41 वर्षीय भारतीय मूल के आईटी कार्यकारी विवेक तनेजा को चोट लगी थी. वाशिंगटन में एक रेस्तरां के बाहर हमले के दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया था.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.