अमेरिका में बसे भारतीयः एक राष्ट्रपति उम्मीदवार, दूसरा सांसद... US में आमने-सामने होंगे दो भारतवंशी
AajTak
भारतीय मूल के दो अमेरिकी नेताओं के बीच 1 नवंबर को डिबेट होनी है. ये डिबेट डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार विवेक रामास्वामी और रिपब्लिकन सांसद रो खन्ना के बीच होनी है.
Indians in America: अमेरिका की सियासत में 1 नवंबर का दिन काफी अहम होने जा रहा है. वो इसलिए क्योंकि दो भारतवंशी अमेरिकी आमने-सामने होंगे.
रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार विवेक रामास्वामी और डेमोक्रेटिक सांसद रो खन्ना के बीच डिबेट होनी है. दोनों के बीच ये डिबेट मैनचेस्टर के सेंट आंसलेम कॉलेज के न्यू हैम्पशायर इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स में होगी.
द हिल की रिपोर्ट के मुताबिक, विवेक रामास्वामी और रो खन्ना रूढ़िवादियों (कन्जर्वेटिव) और उदारवादियों (लिबरल्स) के बीच वैचारिक और राजनीतिक अंतर पर बहस करेंगे.
रामास्वामी के साथ डिबेट का आइडिया रो खन्ना ने सोशल मीडिया साइट X पर सुझाया था. इस पर जवाब देते हुए रामास्वामी ने खन्ना को 'सॉलिड ड्यूड' बताया था.
आप एक सॉलिड ड्यूड हैं
रामास्वामी ने लिखा था, 'आप एक सॉलिड ड्यूड हैं, जिनके साथ मेरी कई सारी असहमतियां हैं. और मुझे कुछ मुद्दों पर आपसे चर्चा करने में खुशी होगी. अगर आप इसे न्यू हैम्पशायर में करना चाहते हैं तो मैं तैयार हूं.'
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.