अमेरिका में बच्चों के अंदर पोलियो जैसी नई बीमारी की स्वास्थ्य विभाग ने दी चेतावनी
ABP News
अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कहा गया है कि इमरजेंसी डिपार्टमेंट में पेडेस्ट्रियन्स और फ्रंटलाइन प्रोवाइडर्स और अर्जेंट केयर्स को एएफएफ की फौरन पहचान करने के लिए तैयार रहना चाहिए
अमेरिका ने पैरेंट्स और स्वास्थ्यकर्मियों को अगले कुछ महीनों में पोलियो जैसी बीमारी एक्यूट प्लेसिड म्येलिटिस (Acute Flaccid Myelitis) की चेतावनी दी गई है. सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने मंगलवार को (स्थानीय समयानुसार) एक रिलीज जारी कर बताया. रिलीज में यह कहा गया है कि अगस्त से नवंबर के बीच अचानक अंग में कमजोरी पर पैरेंट्स और डॉक्टरों को AFM मरीजों के तौर पर देखना चाहिए. हाल में सांस की तकलीफ या बुखार और गले या पीठ में दर्द या अन्य न्यूरो के लक्षण उनकी चिताएं बढ़ा सकती हैं.More Related News