अमेरिका बना रहा अगली पीढ़ी का 'सीक्रेट फाइटर जेट', नहीं कर रहा कोई खुलासा
AajTak
US Secret Fighter Plane: अमेरिका एक ऐसा सीक्रेट प्लेन बना रहा है, जिसके बारे में वो किसी से कोई जानकारी शेयर नहीं कर रहा है. कहा जा रहा है कि यह विमान काफी अच्छे लेवल के डेवलपमेंट फेज़ में पहुंच गया है. दुनिया भर के लोग इस विमान को लेकर कयास लगा रहे हैं.
अमेरिकी वायु सेना (United States Air Force - USAF) का सबसे सीक्रेट हथियार. इतने चुपचाप तरीके से इसे बनाया जा रहा है कि किसी को खबर नहीं मिल रही है कि ये प्लेन दिखता कैसा है. इस खबर में हम जो तस्वीर आपको दिखाएंगे, वो भी कल्पना पर बनाई गई है. यानी असल से मिलता-जुलता हो सकता है. लेकिन हाल ही में एक कार्यक्रम में अमेरिकी सेक्रेट्री फ्रैंक केंडल ने एक जरूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब इस विमान एक बेहद गंभीर स्तर के डेवलपमेंट फेज़ में पहुंच गया है.
फ्रैंक केंडल हेरिटेज फाउंडेशन के कार्यक्रम में थे. उन्होंने कहा कि अमेरिकी एयरफोर्स ने नेक्स्ट जेनरेशन एयर डॉमिनेंस (NGAD) प्रोग्राम की शुरुआत 2015 में की थी. तब फ्रैंक पेंटागन में उच्च स्तर के अधिकारी थे. यह एक X प्लेन प्रोग्राम है. जिसकी डिजाइन कम रिस्क वाली होगी. इस समय यह डेवलपमेंट के बेहद गंभीर स्टेज तक पहुंच गया है.
दुनिया का सबसे घातक प्लेन होगा ये
फ्रैंक ने बताया कि जब विमान बनकर तैयार होगा तो यह दुनिया का सबसे घातक फाइटर जेट होगा. इसमें हमला करने, बचाव करने और निगरानी के नए अत्याधुनिक तकनीक लगी होगी. इसे एक फैमिली ऑफ सिस्टम्स के तहत डिजाइन किया जा रहा है. इसके साथ ही कुछ ऑटोनॉमस ड्रोन एयरक्राफ्ट्स और मैन्ड एयरक्राफ्ट एक फॉर्मेशन बनाकर उड़ेंगे.
इस दशक के अंत तक बन जाएगा
फ्रैंक ने बताया कि इंजीनियरिंग और मैकेनिकल डेवलपमेंट फेज पूरा हो चुका है. इसमें सात साल लग गए. अब जो स्टेज चल रहा है वो बेहद गंभीर है. उसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं कर सकते. साल 2015 से अब तक जो काम हुआ, वो असल में शुरुआत नहीं थी. इसकी शुरुआत तो अब हुई है. हम इस विमान को इस दशक के अंत तक बना लेंगे.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.