अमेरिका पर एक और बड़े हमले की चेतावनी, 9/11 की 20वीं बरसी पर फिर जिंदा हुआ अलकायदा का मुखिया अल जवाहिरी
ABP News
अमेरिका में हुए 9/11 हमले की 20वीं बरसी के बाद अलकायदा के अल जवाहिरी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अमेरिका पर 9/11 जैसे हमले की ही चेतावनी दी जा रही है.
अफगानिस्तान से 20 साल बाद अमेरिका वापस तो लौट गया है लेकिन उसके साथ ही उसके ऊपर एक और आतंकी हमले का खतरा भी लौटा है. आतंकी संगठन अल कायदा के मुखिया अल जवाहिरी का एक ताजा वीडियो सामने आया है. अभी तक ये माना जाता था कि अल जवाहिरी की मौत हो चुकी है लेकिन 9/11 की 20वीं बरसी पर नजर आया. जिहादी वेबसाइट पर नजर रखने वाली संस्था द साइट इंटैलिजेंस ग्रुप के मुताबिक, ये वीडियो शनिवार को रिलीज किया गया है. अल जवाहिरी ने इस वीडियो में एक बार फिर अमेरिकी को धमकी दी है. वीडियो में आतंकी संगठन अल कायदा का प्रमुख अल जवाहिरी ने चेतावनी देते हुए कहा, 'मौजूदा वक्त की मांग है कि हम दुश्मन पर सैन्य और आर्थिक हमला कर उसे कमजोर करें और उसे घुटने टेकने पर मजबूर कर दें. इसलिए ही ये बहुत जरुरी है कि अपने प्रभाव क्षेत्र से बाहर जाकर दुश्मनों पर हमला किया जाए. दुश्मनों की जमीन पर हुए हमले बेहद अहम हो जाते हैं. इसी वजह से 'तल अल सिम्न' जैसा ऑपरेशन बेहद अहम हो जाता है, ये ऑपरेशन दुश्मन सेना पर हमले का सटीक उदाहरण है.'More Related News