अमेरिका ने शरणार्थियों की एंट्री की बैन, 2000 लोगों को भेजेगा वापस
Zee News
कैरिबियाई देश हैती से भागे हुए लोग अमेरिका में शरणार्थी बन कर रहने के लिए टेक्सास के बॉर्डर पर पहुंचे हैं. अब अमेरिका उन्हें वापस भेजने की तैयारी कर रहा है.
ऑस्टिन: अमेरिका के टेक्सास राज्य की सीमा (Refugees at Texas Border) पर हजारों रिफ्यूजी एकत्रित हो गए हैं. ये लोग गरीबी, भुखमरी और नाउम्मीदी के कारण कैरिबियाई देश हैती (Haiti) से भागकर आए हैं. मेक्सिको (Mexico) की सीमा पार करने के बाद हजारों लोग शनिवार को टेक्सास सीमा पर स्थित डेल रियो (Del Rio) शहर में मौजूद. वे पानी, भोजन और डायपर खरीदने के लिए शनिवार दोपहर को फिर से मेक्सिको गए और वापस आ गए.
हैती के एक 32 वर्षीय शरणार्थी जूनियर जीन ने कहा, ‘हम एक बेहतर जिंदगी की तलाश कर रहे हैं.’ सामने आई तस्वीरों में ये लोग अमेरिका में प्रवेश करने के लिए आगे बढ़ते दिख रहे हैं.
More Related News