अमेरिका ने दिया झटका, भारत बोला यूएस का रुख़ समझ से परे
BBC
अमेरिका का यह क़दम भारत के लिए झटका है. भारत ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि अमेरिका का यह रुख़ समझ से परे है.
अमेरिका ने भारत को 'करेंसी मैनिपुलेटर्स' (मुद्रा से छेड़छाड़ करने वाले) की निगरानी सूची में डाल दिया है. इस पर भारत सरकार ने मंगलवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इसका कोई तर्क समझ में नहीं आता है. भारत के वाणिज्य सचिव अनूप वधावन ने संवाददाताओं से कहा, "मैं इसका कोई आर्थिक तर्क नहीं समझ पाया हूँ." उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिज़र्व बैंक मार्केट फ़ोर्सेज़ के अनुरूप ही मुद्रा का संग्रह करता है.More Related News