अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत यात्रा संबंधी सिफारिशों में ढील दी : रिपोर्ट
NDTV India
अमेरिकी सरकार ने 5 मई को जारी पिछली एडवाइजरी की जगह नई सिफारिशों में यह बदलाव किया है. शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी सीडीसी ने यह ट्रेवल एडवाइजरी (Travel Advisory) जारी की है.
अमेरिका (USA) ने अपने नागरिकों को भारत जाने के लिए यात्रा संबंधी सिफारिशों (Travel Recommendations) में ढील दी है. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पहले जारी की गई ट्रैवल एडवाइजरी (Travel Advisory) में जहां भारत यात्रा के लिए पूरी तरह मनाही की गई थी, वहीं अब अमेरिकी नागरिकों (US Citizens) को भारत यात्रा के लिए पुनर्विचार करने की श्रेणी में डाल दिया गया है. कोरोना महामारी के बदलते हालातों को देखते हुए अमेरिकी सरकार ने 5 मई को जारी पिछली एडवाइजरी की जगह नई सिफारिशों में यह बदलाव किया है. इसमें भारत के साथ पाकिस्तान को भी लेवल 4 से लेवल 3 में लाया गया है. इससे अमेरिकी नागरिकों को भारत आने में आसानी होगी.More Related News