अमेरिका के दिए इस खास हथियार से यूक्रेन उड़ा रहा रूसी सेना के होश, जंगलों से भी ढूंढ कर मारता है दुश्मनों को
ABP News
Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिका यूक्रेन को कई हाईटेक हथियार दे रहा है. हाल ही में उसने यूक्रेनी सेना को 100 स्विचब्लेड ड्रोन्स दिए हैं.
Russia Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में बेशक अमेरिका यूक्रेन की मदद सेना भेजकर नहीं कर पा रहा है, लेकिन उसने रूस को सबक सिखाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. एक तरफ जहां अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन लगातार रूस पर प्रतिबंध लगा रहे हैं, तो दूसरी ओर वह यूक्रेन को युद्ध लड़ने के लिए कई तरह के हाईटेक हथियार भी उपलब्ध करा रहे हैं. ये हथियार रूसी सेना को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. इन्हीं में से एक कमाल का हथियार है स्विचब्लेड ड्रोन्स. इनकी मदद से यूक्रेनी सेना दुश्मनों को काफी नुकसान पहुंचा रही है.
100 स्विचब्लेड ड्रोन्स मिले
More Related News