अमेरिका का बड़ा बयान- जो अफगान से निकलना चाहते हैं, उनके लिए कोई डेडलाइन नहीं, हम मदद करेंगे
ABP News
अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को पूरी तरह निकाल लिया है. अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का कब्जा है. अमेरिका ने अपने सैनिकों को पूरी तरह निकालने के लिए 31 अगस्त तक की समयसीमा तय की थी.
अफगानिस्तान छोड़ने के बाद अमेरिका का बड़ा बयान सामने आया है. अमेरिका ने साफ और कड़े शब्दों में कह दिया है कि जो अफगान अपने देश से निकलना चाहते हैं उनके लिए कोई डेडलाइन नहीं है. अमेरिकी विदेश मंत्री दूसरे देशों के साथ मिलकर अमेरिकी, अफगानी या अन्य किसी देश के नागरिकों को निकालने का काम जारी रखेंगे. यानी कि अफगानिस्तान में फंसे लोग अगर बाहर निकलना चाहते हैं तो अमेरिका उनकी हर संभव मदद करेगा. उनके लिए कोई डेडलाइन नहीं है. हालांकि अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को पूरी तरह निकाल लिया है. अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का कब्जा है. 30 अगस्त की देर रात करीब एक बजे आखिरी अमेरिकी विमान ने उड़ान भरी. अमेरिका ने अपने सैनिकों को पूरी तरह निकालने के लिए 31 अगस्त तक की समयसीमा तय की थी.More Related News