अमरनाथ यात्रा पर संशय बरकार, लंगर संगठन की मांग- असमंजस की स्थिति को सरकार दूर करे
ABP News
इस साल की अमरनाथ यात्रा पर संशय की स्थिति बनी हुई है. इसी स्थिति के बीच श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड 3 संस्थाओं को बालटाल और पवित्र गुफा के पास लंगर लगाने की अनुमति दे दी है. अब भाटी लंगर संगठन सरकार से इस साल की अमरनाथ यात्रा पर संशय की स्थिति दूर करने की मांग कर रहे हैं.
जम्मूः अमरनाथ यात्रा को लेकर अभी भी संशय बरकरार है. 28 जून से शुरू होने वाली इस साल की अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहले ही पंजीकरण पर रोक लगा दी है. अब जबकि इस यात्रा के शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी है तो इस यात्रा में एक अहम भूमिका निभाने वाले सभी लंगर संस्थाएं सरकार से इस यात्रा को लेकर स्थिति साफ करने की मांग कर रहे हैं. श्री अमरनाथ लंगर ऑर्गेनाइजेशन के वकील अंकुर शर्मा के मुताबिक इस साल की अमरनाथ यात्रा पर संशय की स्थिति बनी हुई है और यह संशय की स्थिति तब ज्यादा बढ़ जाती है जब एक तरफ सरकार पंजीकरण पर रोक लगाती है और दूसरी तरफ कुछ लंगर संस्थाओं को लंगर लगाने की इजाजत दे देती है.More Related News