अभद्रता की शिकार हुई महिलाओं से प्रियंका ने की मुलाकात, कहा- मैं तुम्हारी बहन, हमेशा रहूंगी साथ
ABP News
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लखीमपुर में उन महिलाओं से मुलाकात की, जिनके साथ ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान अभद्रता हुई थी. मुलाकात के दौरान कई बार पीड़ित महिलाएं भावुक भी हुई.
Priyanka Gandhi UP Visit: प्रियंका गांधी ने लखीमपुर जाकर पंचायत चुनाव के दौरान अभद्रता का शिकार हुई महिलाओं से मुलाकात की. उन्होंने महिलाओं से कहा कि बिल्कुल परेशान ना हो. मैं तुम्हारी बहन हूं और हर वक्त साथ रहूंगी. करीब 10 मिनट की मुलाकात के दौरान प्रियंका ने दोनों पीड़िताओं से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. पीड़िताओं ने प्रियंका गांधी को अपने मोबाइल फोन पर अभद्रता के वीडियो भी दिखाए. मुलाकात के दौरान कई बार पीड़िताएं भावुक भी हो गईं. सोशल मीडिया में वायरल हुआ था वीडियो प्रियंका सुबह 8:30 बजे गोखले मार्ग स्थित कौल हाउस से लखीमपुर के लिए निकलीं. लगभग 11:30 बजे प्रियंका गांव पहुंची और पीड़िताओं से मुलाकात की. पीड़ित महिला ने बताया कि वो क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर नामांकन कराने जा रही थी तभी कुछ लोगों ने उसका पर्चा छीनकर फाड़ दिया और अभद्रता की. ये मामला सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो हंगामा मच गया.More Related News