अब Corona Patient को नहीं दी जाएंगी आइवरमेक्टिन, डॉक्सीसाइक्लिन समेत कई दवाएं, New Guidelines जारी
Zee News
कोरोना के मरीजों के इलाज को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गईं हैं. इसके तहत ऐसी कई दवाओं के उपयोग पर रोक लगाई गई है, जिनका पहले बड़े पैमाने पर उपयोग होता था.
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डायरेक्टरोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस (DGHS) ने कोरोना के इलाज के लिए गाइडलाइंस (Guidelines) में बदलाव किया है. जारी की गई नई गाइडलाइंस के तहत अब कोरोना (Corona) मरीजों के इलाज (Treatment) के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, आइवरमेक्टिन, डॉक्सीसाइक्लिन समेत कई दवाओं का अब उपयोग नहीं किया जाएगा. जबकि इससे पहले तक कोविड मरीजों के इलाज में इन दवाओं का बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा था. न्यूज18 की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि जिन मरीजों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं हैं या हल्के लक्षण हैं, उन्हें किसी भी तरह की दवाइयां लेने की जरूरत नहीं है, उन्हें केवल अच्छी डाइट लेना चाहिए और सभी सुरक्षा उपायों का पालन करनाना चाहिए. यदि दूसरी बीमारियों के लिए उनकी दवाएं चल रही हैं, तो वे उन्हें जारी रखेंगे. इन मरीजों को जरूरत पड़ने पर टेली कंसल्टेशन के जरिए सलाह लेने के लिए कहा गया है.More Related News