अब शाहरुख खान से टूटा 6 साल का नाता, अर्श से फर्श पर पहुंची BYJU'S कंपनी!
AajTak
बायजू रविंद्रन के नेतृत्व वाली एडटेक फर्म BYJU's के साथ बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) साल 2017 में जुड़े थे और इस स्टार्टअप ने उनके साथ करीब 4 करोड़ रुपये की सालाना फीस के साथ डील साइन की थी.
संकट के दौर से गुजर रही एडटेक फर्म बायजू (BYJU's) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते दिनों कंपनी का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ कॉन्ट्रैक्ट टूटने की खबर आई, तो अब इसे एक और बड़ा झटका लगा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड में किंग खान के नाम से फेमस अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने कंपनी के साथ अपनी डील को रिन्यू नहीं करेंगे. खान साल 2017 ये एडटेक फर्म के साथ जुड़े हुए थे.
बायजू के साथ 2017 से जुड़े हैं शाहरुख खान BYJU's के साथ अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) साल 2017 में जुड़े थे और इस स्टार्टअप ने उनके साथ करीब 4 करोड़ रुपये की सालाना फीस के साथ डील साइन की थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि शाहरुख खान के साथ बायजू की डील इसी साल सितंबर महीने में खत्म हो रही है और इसके रिन्यू होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. ईटी की रिपोर्ट में इस मामले से जुड़े लोगों के हवाले से कहा गया है कि शाहरुख खान की टीम भी एडटेक ब्रांड के साथ जुड़ाव जारी रखने में झिझक रही है.
पहले भी आ चुकी है रिश्ते में दरार रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा पहली बार नहीं है, जबकि शाहरुख खान (SRK) के साथ बायजू के संबंध खराब नजर आए हैं. इससे पहले अप्रैल 2023 में मतभेद तब सामने आए थे, जब मध्य प्रदेश में जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एक महिला की शिकायत पर अनुचित व्यापार व्यवहार समेत अन्य मामलों में BYJU और SRK पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था. इससे पहले साल 2021 में जब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़ा विवाद खड़ा हुआ था, तब भी बायजू ने एसआरके के साथ अपने विज्ञापनों को रोक दिया था.
BYJU में गहराया आर्थिक संकट एडटेक स्टार्टअप बायजू में बीते साल 2022 से ही आर्थिक संकट (BYJU's Financial Crisis) जारी है. ऑनलाइन एजुकेशन मार्केट में मंदी के बीच कॉस्ट कटिंग के नाम पर कंपनी ने हजारों कर्मचारियों की नौकरी पर कैंची चलाई है. इस दौरान कंपनी की वैल्यूएशन में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा हाल ही में BCCI ने बायजू को छोड़कर अपने टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर के लिए बायजू की जगह फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम-11 (Dream11) को चुना है. ये डील अगले 3 साल के लिए की गई है. बता दें बायजू और बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्स इसी वित्त वर्ष में खत्म होने वाला है, इससे पहले ये खबर कंपनी के लिए बड़ा झटका है.
बायजू रविंद्रन ने कही बड़ी बात कई रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें भी सामने आई हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि BYJU's के बोर्ड मेंबर्स और ऑडिटर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, इन खबरों को एडटेक फर्म की ओर से सिरे से खारिज किया गया है. बायजू में जारी इस उठा-पठक के बीच BYJU's Founder CEO बायजू रवींद्रन ने एक टाउनहॉल के दौरान अपने कर्मचारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि वह फ्यूचर को लेकर आशावादी हैं और बायजू का सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.