अब 'वन दिल्ली' App से करें DTC टिकट बुक, मिलेगी 10% की छूट
Zee News
दिल्ली कैबिनेट ने 'वन दिल्ली' App के जरिए बस टिकट की खरीद पर किराए में 10% छूट देने को मंजूरी दे दी है. 'वन दिल्ली' App पर ई-टिकटिंग, बसों के आने का अनुमानित समय (ETA) और EV चार्जिंग स्टेशन सहित अन्य जानकारी मिलेगी.
नई दिल्ली: दिल्ली मंत्रिमंडल ने DTC और क्लस्टर बसों के यात्रियों को कॉन्टैक्टलेस टिकटिंग मोबाइल फोन App के जरिए बस टिकट बुक करने पर किराए में 10% की छूट देने को मंजूरी दी है. दिल्ली सरकार के कॉन्टैक्टलेस टिकटिंग App (Delhi Government Contactless Ticketing App) का व्यापक परीक्षण विशेष रूप से गठित एक टास्क फोर्स के जरिए किया जा रहा है. दिल्ली में जुलाई 2020 से किये जा रहे इस परीक्षण में जो आंकड़े सामने आये हैं उसके अनुसार अब तक कुल खरीदे गए टिकटों में से 6 फीसदी App के जरिए खरीदे गए हैं. ई-टिकटिंग के अलावा, App बसों के आने का अनुमानित समय (ETA) और निकटतम उपलब्ध ईवी चार्जिंग स्टेशन के बारे में जानकारी देता है. यात्री बस के अंदर इस App के द्वारा क्यूआर कोड को स्कैन करके और किराए के भुगतान का माध्यम और गंतव्य स्टॉप का चयन करके पास और पिंक टिकट बुक कर सकते हैं. App अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है.More Related News