अब म्यूचुअल फंड के जरिए चांदी में भी कर सकेंगे निवेश, सेबी ने ETF शुरू करने को दी मंजूरी
ABP News
सेबी ने एक अहम कदम उठाते हुए चांदी का ETF शुरू करने के वासते नियमों में संशोधन को मंजूरी दी है. यह मंजूरी मौजूदा गोल्ड ETF के लिए रखे गए नियामकीय प्रक्रिया की तर्ज में सुरक्षा उपाय रखते हुए दी गई है.
मुंबई: मार्केट रेगुलेटर सेबी ने मंगलवार को सिक्योरिटी मार्केट से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. सेबी ने अपनी बोर्ड की बैठक के बाद म्यूचुअल फंड कंपनियों को सिल्वर ईटीएफ शुरू करने की मंजूरी दी है. निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए चांदी के एक्सचेंज ट्रेडिड फंड (सिल्वर ईटीएफ) की शुरुआत के लिए नियमों में संशोधन की इजाजत दी गई है.
निदेशक मंडल की बैठक के बाद सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने कहा कि मौजूदा शेयर बाजारों में सामाजिक शेयर बाजार अलग खंड होगा. सामाजिक सेवाओं से जुड़ी कंपनियां इस बाजार में भाग ले सकेंगी. इस कैटेगरी में गैर-लाभकारी संगठन (एनपीओ) और लाभ के साथ समाज के स्तर पर भलाई का काम करने वाली कंपनियां आती हैं.