अब मोबाइल डेटा खत्म होने पर चिंता नहीं, तुरंत मिल जाएगा Emergency Data Loan
ABP News
डेटा लोन सर्विस उन ग्राहकों के लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है जो हाई स्पीड डेटा के खत्म होने पर परेशान हो जाते हैं.
अभी तक आपने होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन के बारे में सुना होगा. लेकिन अब भारतीय बाजार में डेटा लोन की सुविधा भी आ गई है. अगर आपके मोबाइल का डेटा अचानक खत्म हो गया है और आप तुरंत रिचार्च करने की स्थिति में नहीं हैं तो डेटा लोन की सुविधा आपके लिए ही है. डेटा लोन फैसिलिटी के जरिए ग्राहक को पहले रिचार्ज करने और पैसे बाद में देने की सुविधा है. ये 'इमरजेंसी डेटा लोन' की सुविधा भारत में सबसे पहले जियो ने लॉन्च की है. जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 'इमरजेंसी डेटा लोन' फैसिलिटी के नाम से ये स्कीम लॉन्च की है. अब यूजर्स डेटा खत्म हो जाने की स्थिति में बिना पैसे दिए तुरंड डेटा पा सकते हैं और पैसे बाद में चुका सकते हैं. अभी फिलहाल ये सर्विस जियो ने ही शुरू की है, लेकिन आने वाले दिनों बाकी टेलीकॉम कंपनियां भी इस तरह की स्कीम ला सकती हैं. डेटा लोन सर्विस उन ग्राहकों के लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है जो हाई स्पीड डेटा के खत्म होने पर परेशान हो जाते हैं.More Related News