अब नहीं रुकने वाला है भारत, इस बड़ी एजेंसी की रिपोर्ट... बताया 10 साल में क्या-क्या होगा?
AajTak
रेटिंग एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के कुछ सबसे बड़े समूह नए कारोबारी क्षेत्रों पर फोकस कर रहे हैं. लेकिन कई ग्रुप अपने स्थापित बिजनेसेस में ही निवेश करना जारी रखेंगे. उनका लक्ष्य अपने कारोबार के साइज का विस्तार करना और मुनाफा बढ़ाना है.
भारत का कारोबार जगत अगले 10 साल में देश में भारी-भरकम निवेश की तैयारी कर रहा है. एसएंडपी ग्लोबल की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते 10 साल में उद्योग जगत ने देश में जितना निवेश किया है, अब अगले 10 साल में वो इस रकम का 3 गुना निवेश करेगा.
वैश्विक रेटिंग एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि देश का कॉरपोरेट सेक्टर अगले 10 साल में करीब 800 अरब डॉलर यानी करीब 67 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर सकता है. भारतीय अर्थव्यवस्था में इतने बड़े निवेश के आने से विकास और डायवर्सिटी को बढ़ावा मिलने के मजबूत संकेत नजर आ रहे हैं.
आइए अब जानते हैं कि इस निवेश में से कितनी रकम किस सेक्टर को मिलेगी. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के मुताबिक कुल निवेश का करीब 40 फीसदी ग्रीन हाइड्रोजन, क्लीन एनर्जी, एविएशन, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक वाहन और डेटा सेंटर जैसे नए और उभरते क्षेत्रों पर खर्च होगा.
इन कंपनियों को होगा फायदा
वेदांता, टाटा, अडानी, रिलायंस और जेएसडब्ल्यू समूह निवेश की इस योजना में बड़ी भागीदारी निभाएंगे. अगले एक दशक में इन नए उभरते क्षेत्रों में 350 अरब डॉलर का निवेश करने की तैयारी है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के कुछ सबसे बड़े समूह नए कारोबारी क्षेत्रों पर फोकस कर रहे हैं. लेकिन कई ग्रुप अपने स्थापित बिजनेसेस में ही निवेश करना जारी रखेंगे. उनका लक्ष्य अपने कारोबार के साइज का विस्तार करना और मुनाफा बढ़ाना है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.