अब ज्यादा टीमें खेल पाएंगी World Cup, ICC Champions Trophy की भी हुई वापसी
Zee News
आईसीसी (ICC) के इस फैसले से उन देशों की टीम को बड़ी राहत मिलेगी जो कई बार वर्ल्ड कप (World Cup) खेलने से चूक जाती हैं. अब इन बड़े टूर्नामेंट्स के और भी ज्यादा रोमांचक होने के आसार हैं.
दुबई: आईसीसी (ICC) के आठ साल के अगले फ्यूचर टूर्स कार्यक्रम (FTP) में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) हर 2 साल में होगा जबकि 50 ओवर्स के आईसीसी वर्ल्ड कप 2027 (ICC World Cup 2027) से 14 टीमें हिस्सा लेंगी. आईसीसी ने 1 जून को ये जानकारी दी. ICC announces expansion of global events. अगले चक्र में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के चार सीजन और दो चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जाएंगी. आईसीसी ने बोर्ड की बैठक के बाद जारी प्रेस रिलीज में कहा,‘आईसीसी बोर्ड ने 2024 से 2031 तक के शेड्यूल की आज पुष्टि की जिसमें पुरूषों का क्रिकेट विश्व कप और टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा और चैम्पियंस ट्रॉफी फिर से आयोजित होगी.’More Related News