अब इस सेक्टर में Adani ने की बड़ी खरीदारी, 400 करोड़ रुपये में हुआ सौदा
AajTak
एयर वर्क्स (Air works) कंपनी की स्थापना साल 1951 में की गई थी और यह 70 से अधिक साल से सेवाएं दे रही है. कंपनी प्रमुख रक्षा और एयरोस्पेस प्लेटफार्म्स के लिए देश के भीतर बड़े स्तर पर कारोबार कर रही है. ADSTL की ओर से कहा गया कि यह अनुभव बेहद काम आएगा.
दुनिया के चौथे और एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी (Gautam Adani) लगातार अपने कारोबार का विस्तार करते जा रहे हैं. अब उनके पोर्टफोलियो में एक और बड़ी कंपनी जुड़ गई है. मंगलवार को अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ADSTL) ने बड़ी डील की है. इसके तहत भारत के सबसे बड़े इंडिपेंडेंट एयरक्राफ्ट मेंटनेंस मरम्मत और ओवरहाल (MRO) ऑर्गेनाइजेशन एयर वर्क्स (Air works) के अधिग्रहण के लिए तय समझौतों पर साइन किए गए.
27 शहरों में कंपनी का नेटवर्क
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (Adani Defence And Aerospace) की ओर से जारी की गई रिलीज के मुताबिक, देश के 27 शहरों में सबसे बड़े पैन इंडिया नेटवर्क वाली एयर वर्क्स अधिग्रहण को लेकर एक डील साइन की गई है. यह डील 400 करोड़ रुपये की है. अडानी ग्रुप की इस डिफेंस कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि एयर वर्क्स (Air Works) कंपनी प्रमुख रक्षा और एयरोस्पेस प्लेटफार्म्स के लिए देश के भीतर बड़े स्तर पर कारोबार कर रही है.
डीजीसीए सर्टिफाइड सुविधाएं
भारतीय वायु सेना के 737 वीवीआईपी विमानों के लैंडिंग गियर पर पहले पी-8आई विमान फेज 32 से फेज 48 चेक और एमआरओ तक, एयर वर्क्स अपने ईएएसए से विमान के एटीआर 42/72, ए320 और बी737 बेड़े के लिए आधार रख-रखाव करता है. एयर वर्क्स कंपनी के पास मुंबई, दिल्ली, होसुर और कोच्चि में EASA और डीजीसीए सर्टिफाइड (DGCA Certified) सुविधाएं हैं.
Air Works का अनुभव आएगा काम
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.