अफ़ग़ानिस्तान से भारतीयों को निकालने में क्या मोदी सरकार से हुई चूक?- प्रेस रिव्यू
BBC
भारतीयों को अफ़ग़ानिस्तान से निकाल तो लिया गया, लेकिन उसमें हुई देरी और मुश्किलों को लेकर सवाल उठ रहे हैं. पढ़िए आज के अख़बारों की अहम ख़बरें.
भारत ने जब सोमवार को अफ़ग़ानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालना शुरू किया तो भारतीयों के काफ़िले को चार किलोमीटर की दूरी पर मौजूद सैन्य ठिकाने पर पहुंचने में पांच घंटे लग गए. अंग्रेज़ी अख़बार 'द टेलिग्राफ़' की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीयों को निकाल तो लिया गया, लेकिन डर और चिंता में बीते वो घंटे भारत की अफ़ग़ानिस्तान में अचानक और तेजी से कमज़ोर होती स्थिति के संकेत थे. अफ़ग़ानिस्तान में एक लंबे समय से मौजूदगी और निवेश के बावजूद भारत के लिए अचानक हड़बड़ी और घबराहट की स्थिति बन गई. अख़बार के मुताबिक अमेरिकी सुरक्षा बलों की मदद से किसी तरह भारतीय दूतावास के स्टाफ़ को बाहर निकाला गया. ये साफ़ है कि अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के तेज़ी से हुए कब्ज़े ने दुनिया भर की सरकारों को हैरान कर दिया है.More Related News