अफगान संकट: हमारे दोस्तों को हमारी जरूरत, हम क्यों कर रहे हैं उनसे नफरत?
The Quint
afghanistan:अफगान महिला सांसद को वापस , मोदी सरकार में भारत ऐसे बनेगा "वसुधैव कुटुम्बकम" अधिकारियों ने अक्लमंदी से काम नहीं लिया, modi govt rangina kargar deportation disaster shows It doesn’t care about afghans amid taliban control
अफगानिस्तान (Afghanistan) की महिला सांसद रंगीना करगर (Rangina Kargar) को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वापस भेज देना दिखाता है कि देश के सरकारी बाबू कितना असंवेदनशील और कठोर ह्दय हो सकते हैं. इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि इंटेलिजेंस ब्यूरो के अंदर काम करने वाली ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन (बीओआई) के अधिकारी अफगानिस्तान के हालात से इतने बेखबर कैसे हो सकते हैं.इन अधिकारियों ने अक्लमंदी से काम नहीं लिया, और न ही इंसानी नजरिए से सोचा. बल्कि अफगानिस्तान के निचले सदन (हाउस ऑफ द पीपुल) की माननीय सांसद को भारत में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी. यह मुमकिन है, अगर उन्हें उनके राजनीतिक आकाओं ने ऐसा करने का हुक्म दिया होता.तो क्या हुआ, अगर उनके हाथों में उनके मेडिकल इलाज के दस्तावेज नहीं थे? जाहिर है, वह तालिबान से बचना चाहती थीं. पूरी दुनिया जानती है कि अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले कट्टरपंथियों का रवैया महिलाओं के प्रति कितना दकियानूसी है. कोई कच्चा खिलाड़ी भी इस बात को समझ सकता है कि उन्हें इस्तांबुल या दुबई में भी भारत जितना ही बेहतर मेडिकल इलाज मिल सकता था, भले इससे बेहतर न मिलता. स्पष्ट था कि वह एक दोस्त देश में पनाह लेने के लिए आई थीं और अपने परिवार के लिए भी रास्ता खोलना चाहती थीं.हालांकि यह पूरी तरह से समझा जा सकता है कि सरकार नहीं चाहती कि कोई अनचाहा शख्स गलतफहमी का फायदा उठाए और भारत में खिसक आए. लेकिन इस सिलसिले में खुले तौर पर सब कुछ स्पष्ट किए जाने की जरूरत है. इसे दबे-छिपे तरीके से अमल में नहीं लाया जा सकता.ADVERTISEMENTरहस्यों से भरी वह प्रेस रिलीज25 अगस्त को सरकार ने रहस्य से भरा बयान जारी किया. उसने एक प्रेस रिलीज में कहा: “अफगानिस्तान में सुरक्षा की मौजूदा स्थिति और e-Emergency X-Misc Visa के जरिए वीजा प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के कारण यह निर्णय लिया गया है कि अब से सभी अफगान नागरिक केवल ई-वीज़ा पर भारत की यात्रा करेंगे. इन रिपोर्ट्स को ध्यान में रखते हुए कि कुछ अफगान नागरिकों के पासपोर्ट खो गए हैं, सभी अफगान नागरिकों को पहले जारी किए गए वीजा, जो वर्तमान में भारत में नहीं हैं, तत्काल प्रभाव से अमान्य हो जाते हैं. भारत की यात्रा करने के इच्छुक अफगान नागरिक ई-वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं.”ADVERTISEMENTविदेशी मामलों के मंत्रालय की घोषणा ज...More Related News