अफगानिस्तान: ISIS ने ली कंधार मस्जिद हमले की जिम्मेदारी
AajTak
बीते शुक्रवार को दक्षिणी अफगान शहर कंधार में इमाम बरगाह शिया मस्जिद पर हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आखिरकार इस्लामिक स्टेट ने ले ली है.
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने शुक्रवार को दक्षिणी अफगान शहर कंधार में इमाम बरगाह शिया मस्जिद पर हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ले ली है. इस हमले में कुल 32 लोग मारे गए थे और 40 घायल हुए थे. इस ग्रुप की समाचार एजेंसी अमाक द्वारा शुक्रवार को पोस्ट किए गए एक बयान में ये खुलासा हुआ है. बयान में कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट के दो लड़ाकों ने मस्जिद के गार्डों की गोली मारकर हत्या कर दी और लगभग 300 नमाजियों की भीड़ के बीच खुद को उड़ा लिया. हमले के जो तस्वीरें सामने आईं उसमें कई लोगों को फर्श पर पड़े हुए देखे जा सकता है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.