अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी, एयरबेस पर मची लूट
AajTak
अमेरिकी सैनिकों की अंतिम टीम अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस से चली गई. अमेरिकी सैनिकों के जाते ही बगराम एयरबेस पर लूट मच गई.
अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिक लौट रहे हैं. लेकिन इससे इस युद्धग्रस्त देश में अफरा-तफरी जैसे हालात बन रहे हैं. विदेशी सैनिकों की वापसी के साथ ही तालिबान की गतिविधियां बढ़ती जा रही है. इस बीच, शुक्रवार को अमेरिकी सैनिकों की अंतिम टीम अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस से चली गई. अमेरिकी सैनिकों के जाते ही बगराम एयरबेस पर लूट मच गई. अमेरिकी सैनिकों ने एयरबेस को अचानक खाली करने की स्थानीय प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी थी जिससे लोकल लोग मौका पाते ही लूटपाट करने लगे. (फोटो-Getty Images) बगराम एयरबेस काबुल से उत्तर में 30 मील की दूरी पर स्थित है, जो अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों का रणनीतिक केंद्र रहा है. लेकिन अब यह खाली हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कार्यभार संभालते ही 11 सितंबर 2021 तक अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की वापसी का ऐलान किया है. अमेरिका की घोषणा के बाद नाटो ने भी अपने सैनिकों को बुलाने का ऐलान कर दिया. (फोटो-Getty Images)More Related News
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.